मैट्रिक व इंटर की परीक्षा तिथि घोषित
- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले साल फरवरी में होगी। वहीं, आठवीं की परीक्षा मार्च, नौवीं की जनवरी और 11वीं की फरवरी में होगी।
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर शनिवार को जारी कर दिया। साथ ही, जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन होगा।
- झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शनिवार को जैक के स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में इसे जारी किया।
- परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा करने के साथ ही उसके रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित की गई है।
- आठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर में भरे जाएंगे।
- नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर में ही लिए जाएंगे। वहीं 10वीं-12वीं के आवेदन अक्तूबरे में भरे जाएंगे।
- मॉर्क्सशीट का होगा ऑनलाइन वरिफिकेशन: जैक द्वारा जारी मैट्रिक - इंटर व अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन ऑनलाइन कहीं से भी हो सकेगा।
- जैक ने रिजल्ट रिपोजिटरी (जैक रिजल्ट आर्काइव पोर्टल) बनाया है। इसमें ईवेरिफिकेशन किया जा सकेगा।
Exam Calendar
Visit official Site: Click Here
If you have any doubt, please let me know..